54 total views
पंजाब , पिछले पूर्णिमा के बाद देश के विविध भागों में में भूकंप के झटके कई बार महसूस किये गये है इसी श्रंखला मे सोमबार की सुबह यनि आज पंजाब की धरती कांप गई रियक्टर स्केल पर इस भूकम्प की तीब्रता 4.1 मापी गई , इसकी तूलना मे दिल्ली एन सी आर व उत्तराखण्ड़ मे आ चुके दो भूकम्पों की तीब्रता 5.4 थी जो इस भूकम्प से ज्यादा थी । आज सुबह जब पंजाब की धर्ती हिलने लगी तो लोग दहशत में आ गये ।नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकम्प सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर आया इसका केंद्र अमृतसर से 145 किमी दूर पश्चिम उत्तर में जमीन से 120 किमी.नीचे बताया जा रहा है।जानमाल के किसी नुकसान की खबर नही है । •
€<סױ