117 total views

एसएसपी अल्मोड़ा ने लिया था सोशल मीडिया पर वायरल भिकियासैंण निवासी आमा की विडियो का संज्ञान

अव्मोड़ा मानवता के मिशन मेलगी अल्मोड़ा पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य आरम्भ रिया है । कुछ दिन पूर्व सोसियल मीड़िया मे एक अम्मा की बिक्षिप्त अवस्था की फोटो वाईरल हुई थी अब एस एस पी अल्मोड़ा पंकज राय के निप्गेश पर पुलिस मुंबई में दिन रात आमा की तलाश में जुटी हैदिनांक- 09.01.2023 को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज से भिकियासैण अल्मोड़ा निवासी एक माता जी हेमा देवी जो काफी लम्बे समय से विक्षिप्त अवस्था में है का मुम्बई से विडियो वायरल कर माता जी की सहायता की अपील की गयी थी। *श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* ने उक्त विडियो का तत्काल संज्ञान लेकर *पीआरओ/ एएनटीफ प्रभारी सौरभ भारती* को वायरल वीडियों की सत्यता की जांच कर वीडियों बनाने वाले व्यक्ति से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। *पीआरओ/ एएनटीफ प्रभारी सौरभ भारती द्वारा तत्काल कार्यवाही* करते हुए वीडियों बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क किया गया तो विडियों की वास्तविक पायी गयी। इसके उपरान्त माता जी हेमा देवी व उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। *एसएसपी अल्मोड़ा ने मानवता दिखाते* हुए बुजुर्ग माता जी हेमा देवी को मुम्बई से अल्मोड़ा लाने हेतु दिनांक- 10.01.2023 को पुलिस टीम अल्मोड़ा से मुम्बई रवाना की गयी। पुलिस टीम काशीपुर से दिल्ली ट्रेन व दिल्ली से मुम्बई फ्लाईट से यात्रा कर दिनांक- 11.01.2023 को मुम्बई पहुच गयी थी। मुम्बई पहुचने के बाद *अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुम्बई पुलिस व स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता से माता जी (अम्मा) की तलाश प्रारम्भ कर लगातार दिन- रात तलाश में जुटी हुई है।* पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चैंक किये जा रहे है और लगातार अलग-अलग स्थानों *बोरीवली, कांदिवली, मलाड मे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर/ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं* आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर/ लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए आमा की तलाश हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.