99 total views

अल्मोड़ा विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय समिति अल्मोड़ा द्वारा राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आज से प्रारंभ हो गया है।
मुख्य अतिथि अंशुल सिंह- मुख्य विकास अधिकारी,अल्मोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि अरुण बंग्याल- जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे राज्य भर की सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों को खेल के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने, खेल से अपने कैरियर को बनाने, अनुशासन बनाएं रखने व सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता में 8 टीमों को दो पुलो में रखकर प्रत्येक टीम को 3 लीग व फाइनल मैच मिलाकर कुल 13 मैच खिलाए जायेंगे।
आज खेलें गए 6 लीग मैचों के पहले मैच में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा ने शारदा पब्लिक स्कूल को 12-0 अंतर से हराया, हल्द्वानी ने अल्मोड़ा हाॅकी एकेडमी को 6-0 के अंतर से हराया, वही तीसरा मैच ऋषिकेश व नैनीताल के मध्य 1-1गोल की बराबरी पर रहा, चौथे मैच में देहरादून ने काशीपुर को 2-1 के अंतर से हराया, पांचवे मैच में ऋषिकेश ने शारदा पब्लिक स्कूल को 5-0 के अंतर से हराया, छठे मैच में काशीपुर ने अल्मोड़ा हॉकी एकेडमी को 6-0 के अंतर से हाराया।मैच में अम्पायर की भूमिका में राजेंद सिंह कनवाल, महिमा भंडारी, अजय कनवाल, पूजा असवाल, गीता बोरा रहे।
उद्धघाटन अवसर पर धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी, विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, अजय वर्मा, हरीश गोस्वामी, लता साह, ओसीन खान, जगदीश चौहान, मयंक कार्की, रोहित भट्ट, सूरज वाणी, अतुल वर्मा, हरेंद्र प्रसाद, दीपचंद्र जोशी, गौरव कुमार, नीरज डंगवाल, इंदर गोस्वामी, आशीष भारती, विपुल कार्की, जगदीश तिवारी, सुमित तिवारी, किशन लाल आदि खेल प्रेमी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.