356 total views

देहरादून।31मार्च को एक डॉक्टर ने स्वास्थ्य सचिव कू पत्नी को देखने गये एक चिकित्सक के साथ सचिव की पत्नी रे विवाद ने तूल पकड़ लिया है । इस पर चिकित्सा मेड़िकल एसोसियेशन मे भी सुगबुहाहट है । चिकित्सक ने सचिव व उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। डॉ निधि उनियाल ने अपने पत्र में बताया की वह एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रही है और उनको कार्य के बीच में छोड़कर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की बीमार बीवी को देखने के लिए कहा गया। वह अपने दो सहयोगियों के साथ जब स्वास्थ्य सचिव की बीवी की जांच के लिए उनके घर गई तो उनका बीपी जांचने का यंत्र उनकी गाड़ी में ही रह गया ।जिसके कारण यंत्र को लाने में देरी हुई। इतनी ही देर में स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसका उन्होंने विरोध किया और वह अपने कार्यस्थल पर वापस आ गई। कार्यस्थल पर पहुंचते ही उनसे स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा गया परंतु उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा। आज उनको एक चिट्ठी के माध्यम से बताया गया कि उनका स्थानांतरण देहरादून से अल्मोड़ा कर दिया गया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि यह व्यवहार अपमानजनक है ।जिसके कारण वहां अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे रही है। डा0निधि उनियाल ने कहा कि किसी को घर में देखना उनकी सेवा शर्तो मे नही है इसीलिये उक्त सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।