Loading

प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाईन के अनुसार , ऎक बार फिर कोरोना के मामलों मे बढोत्ररी देखी जा रही है । ऐसे मे इस बिमारी से बचने के लिये नई गाइड लाईन तय की गई है जिसका अनुपालन करते हुवे ही नव वर्ष 2022 का आगाज किया जा सकता है ।.

  देहरादून जिले से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के उपरांत ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा, देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है अब देहरादून में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगी

अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने भी लोंगे को सावधान कर दिया हैै ।लेगों से अपेक्षा की गई है कि कोविड नियमों का पालन करे पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिये े है कि वह नियमों सख्ती से पालन करायेें हालाकि आज प्रधानमंन्त्री कीरैली के देखते हुवे नियमों मे स्वत: ढील है पर लेंगो के अपने स्वास्थ के प्रति सचेत रहकर दूसरो कको भी संक्रमण से बचाना चाहियें ।

Author