322 total views

अल्मोड़ा आज प्रात: अल्मेड़ा मेडिकल कालेज के वेस चिकित्सालय मे सी टी स्केन कक्ष मे अचानक आग लग गई जिससे चिकित्सालय मे हडकम्प मच गया ।

प्रत्यक्ष दर्शी सूत्रों ने बताया कि आग सी टी स्कैन कक्ष मे लगी ए सी में सौट सर्किट हो जाने से लगी । जब लोगों ने कक्ष से धुवा उठते हुवे देखा तो इसकी जानकारी वहां मेडिकल स्टाफ को दी मेड़िकल स्टाफ ने बिना बिलम्ब किये आग पर काबू पाने की कोशिस की हालांकि तब तक आग कक्ष में फैल चुकी थी किन्तु मेड़िकल उपकरण सुरक्षित थे ।

वेस चिकित्सालय के मेड़िकल स्टाफ ने लगभग डेढ घन्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस प्रकार कक्ष मे पड़े लाखों रुपयो के उपकरण सुरक्षित बच गये लोंगों ने चिकित्सा स्टाफ द्वारा की गई मेहनत की तारीफ की

वेस चिकित्सालय अल्मोड़ा मेडिकल कालेज बनने की दिशा मे अग्रसर है । यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह स्थानीय व आसपास के जनपदों के लिये भी तकलीफदेय होता । यह आग आसपाल के कक्षों मे भी फैल सकती थी । आग पर काबू पा लेने से बडी़ दुर्घचना टल गई ।

वेस चिरित्सालय मे लगी आग