315 total views

उत्तराखण्ड़ मे ज्यों ज्यो सियासी पारा चढ रहा है त्यों त्यो कुछ समर्थकों का इस पार्टी मे आना व कुछ का छोड़कर उधर जाना लगा है । इस बीच धारचुला व बड़ी संख्यां मे भाजपाई काग्रेस में शामिल हुवे तो कुछ कांग्रेस छोड़कर जा भी रहे है लालकुवां मे काग्रेस की बाकी उम्मीदवार संध्या डालाकोटी सहित पार्टी के छ:नेताओं को काग्रेस पार्टी ने छ: साल के लिये निस्कासित कर लिया है । संध्या डालाकोटी ने अपने ही पार्टी के अधिकृत प्रत्यासी सी एम पद के उम्मीदवार हरीश रावत के खिलाफ कड़ी चुनौती ुेश कर दी है । प्रदेश ंे कांग्रेस व भा ज पा दोंमो ही पार्चियों से बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान ंे है जो राज्ृ मे बड़ा उलटफेर कर सकते है । असन्तुष्ट नेताओ को ममाने मे अभी तक ना तो भा द पा और ना ही काग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट हुई है ।

राज्य के सी एम पुष्कर सिंह धामी भा ज पाई खेमे मे कड़ी नजर बनाये हुवे है । पार्टी को एकजुट करने के उद्देश्य से वे काफी भागदौड़ कर रहे है । यू के डी ने भी प्रचार मे काफी ताकत झोंक दी है । आप पार्टी अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्काओं को साधमे मे लगी है । चुनाव के जो भी परिणाम हो । पर नेताओं का इधर उधर करना जारी है ।