319 total views

अल्मोड़ा 27 फरवरी हिन्दुस्तान सेसलिष्ट रिपब्लिकन आर्मी के अध्यक्ष रहे महान स्वतन्त्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद का आज शहीदी दिवस है । आज ही के दिन  27 फरवरी 1931 मे चन्द्रशेखर आजाद  शहीद हो गये ।  23 जुलाई 1906 मे मध्य प्रदेश के झाबुवा जिले मे चन्द्रशेखर आजाद का जन्म हुवा था ।कानपुर में जब वे एक पार्क मे थे को गुप्तचर की सूचना पर पुलिस ने उन्हे चारों ओर से घेर लिया था ।  चन्द्रशेखर आजाद  ब्रिट्रिस पुलिस से लडते रहे । उन्होने संकल्प किया था कि वह जीवित पुलिस के हाथ नही पडेगे क्योकि वे आजाद है । पुलिस उन्हें जीवित गिरफ्तार नही कर सकी ।

आज चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर राष्ट्र उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दे रहा है ।