302 total views

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद मे ले गये एक प्रस्काव मे भारत ने मतदान में हिस्सा नही लिया मीड़िया खबरो के अनुसार सुरक्षा परिषद में युक्रेन पर हमले के लिये रूस के खखिलाफ निन्दा प्रस्ताव लाया गया था । भारत चीन व यू ए ई ने मतदान मे हिस्सा नही लिया

युक्रेन ने भारत का कभी भी साथ नही दिया। जब हमारे उपर प्रतिबन्ध लगा तो UNO मे उसने प्रतिबन्ध के पक्ष मे वोट किया।

यदि भारत रूस सम्बन्धों पर नजर ड़ाली जाय तो रूस भारत का परम्परागत मित्र है जबकि यूक्रेन ने कभी भी भारत का साथ नही दिया यूक्रेन ने कश्मीर मुद्दे पर UNO में भारत के खिलाफ वोट दिया था। सथ ही इस देश ने परमाणु परीक्षण मुद्दे पर UNO में भारत के खिलाफ वोट दिया था। यूक्रेन ने UNO की सिक्योरिटी कौंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता के खिलाफ भी वोट किया था। यूक्रेन पाकिस्तान को हथियार सप्पलाई करता है सबसे बड़ी बात यह है भारत ने सोवियत संघ से मिग 29 फाइटर जेट थे, उनके पूर्जे यूक्रेन में ही बनते थे, यूक्रेन ने पूर्जे देने से साफ मना कर दिया, फलस्वरूप भारत को मिग 29 के सभी जहाजों को एयर फ़ोर्स से हटाना पड़ा। फिर भी भारत ने अपने परम्परागत मित्र रूस से कहा है कि नह बातचीत के जरिये इस तनाव का समाधान निकाले । इस बीच रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे बार पलटवार से दुनिया चिन्तित है । युक्रेन व रूस एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है ।