364 total views

अल्मोडा 14 नवम्बर , गवर्मैन्ट वैलफियर आर्गनाईजेशन के वार्षिक सम्मेलन मे आज चार वरिष्टतम् पैन्सनर्श को समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बन्दना सिंह के माध्यम से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी तथा संचालन महासचिव हेम चन्द्र जोशी ने किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को समारोह की बधाई देते हुवे कहा कि पैन्सनर्श इस सभागार मे अपना मासिक बैठक कर सकते है । उन्होंने विभागो रो निर्देश देते हुवे कहा कि अलग- अलग बिभागों मे वरिष्ट नागरिको के कार्य पहले कराये जाय उन्हे लाइनो मे ना लगाया जाय । पैन्शनर्स के जीवित प्रमाण पत्र पर उम्होने कहा कि परिवार का भी कोई सदस्य कोषाधिकारी के पास जाकर पैन्सनर्श को बीडियो कालिंग से भी सत्यापन करा सकता है । आहरण बितरण अधिकारी लम्बित पेन्शनर्स के पपत्र भी भेज दे । जमा पपत्र अधिकतम् दो माह मे निस्तारण कर दे । डी डी ओ कैम्प लगाकर भी समस्या को निस्तारित करे वरिष्ट नागरिको के कार्यालय के लिये रेडक्रोस के कार्यालय के साथ ब्यवस्था के लिये बैठक की जायेगी ।इसके लिये एक बैठक आयोजित होगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी स्मिता जोशी भी मौजूद रही । जिसमें प्रताप सिंह सत्याल , गिरिजानन्दन तिवारी किशोर कुमार जोशी पूरन लाल साह साह शामिल रहे कार्यक्रम का स्मिता जोशी ने वरिष्ट नागरिको से कहा कि वे जिस बैक से पैन्शन लेते है वही पर अपना जीवित प्रमाण पत्र दे दे उन्हे कोषागार मे आने की आवश्यकता नही है । जरूरतमन्द लोग जो वहां आने े असमर्थ है । बीडियो कालिंग से भी प्रमाण दे सकते है इस अवसर पर पैन्सनर्स ने कुछ बैको के रवैय्यो पर नाराजगी ब्यक्त की । कहा कि बैक जीवित प्रमाण पत्र कोषागार भेजने मे अनाकानी करते है । समारोह मे आज सम्मानित होने वाले चारो सदस्यो के अलावा अरूण पन्त डा जे सी दुर्गापाल ने भी सम्बोधित किया महिला कल्याण संस्था की ओर संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल के नेतृत्व मे सास्कृतिक कार्यक्रम गीत प्रस्तुत किये ।
नगर पालिका अघ्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने पैन्सनर्श की समस्याओ को बैठक मे रखा चन्द्रमणी भट्ट ने जिलाधिकारी को पैन्सनर्स की समस्याओ से सम्बन्धित मांग पत्र दिया सभा को अल्मोडा अर्वन बैक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह बग्डवाल ने भी सम्बोधित किया ।
इसअवसर पर गिरीश चन्द्र तिवारी, हेम जोशी , चन्द्रमणी भट्ट , भगीरथ पाण्डे , आनन्द बल्लभ लोहनी , मोहन चन्द्र काण्डपाल , मथुरादत्त मिश्रा , प्रताप सिह सत्याल , नवीन लाल साह , रमेश चन्द्र जोशी पूरन लाल साह , आशा पन्त , जा दे सी दुर्गापाल गिरीश चन्द्र जोशी , अनीता रावत , पुष्पा सती रीता गुर्गापाल मंजू जोशी । सुनैय्ना मेहरा बिपिन चन्द्र जोशी , मदन मोहन जोशी आदि शामिल रहे । अम्त मे संगठन के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने सबका आभार ब्यक्त किया ।

पेन्सनर्स सम्मेलन मे भागीदार

Leave a Reply

Your email address will not be published.