338 total views

उक्रान्द अध्य़क्ष काशीसिह ऐरी का कहना है । कि भलेहि प्रदेश की जनता का अब तक उक्रान्द को सरकार बनाने लायक समर्थन नही मिला । इस बार यदि जनता का आशिर्वाद यू के डी को मिला तो पर्वतीय राज्य की अवधारणा को यू के डी अवश्य पूर्ण करेगी । उऩ्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमैतिक दलोंं ने यू के डी व राज्य की आन्दोलनकारी ताकतों के दम पर ही गैरसैण मे राजधानी का मिर्माण शुरु किया ।किन्तु स्थाई राजधानी के सवाल पर वह जनता के साथ ठगी कर रहे है । उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखँण्ड का कोई समग्र हित कर सकता है को वह राज्य की संघर्षशील पार्टी यू के डी ही है । यू के ड़ी को यदि जनता का आशिप्वाद मिलता है तो वह गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाकर पर्वतीय राज्य के स्थाई विकास का खाका खीचेगी । उन्होंने कहा कि बिगत बीस वर्षों मे राज्य का सारा विकास कुछ जनपदों सिमट गया , रोजगार के अभाव मे पहाडो से इतना अधिक पलायन हुवा है कि कुछ सालों मे अगले परिसिमन मे पहाड़ अपनी राजनैतिक हैसियत खो देंगे ।

उऩ्होंने वेद पुन्ज से संवाद मे कहा कि घटिया मिर्माण , खोखले दावे व धन बल पर बनने वाली सरकारों ने इन बीस वर्षो मे पहाडो को कहां लाकर खड़ा कर दिया है। यह किसी से छुुपा नही है । उन्होंने कहा कि पलायन ,सामुदायिक विकास ,रोजगार व भूमि कानून राजधानी, गैरसैण उक्राद के मुद्दे है जिन पर संसाधनों की कमी के बाद भी यू के ड़ी को समर्थन मिल रहा है ।