303 total views

उत्तराखण़्ड समेत देश मे कैरोना के मामलों मे लगातार बृद्धि हो रही है । पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए। इनमें से 33 तो अकेले उधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल जिले में ही मिले हैं। इसके विपरीत आज कुल 3 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है।

आज नैनीताल जिले में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के स्टाफ के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब प्रदेश में सक्रिय कोरोना केसों की तादाद उछल की 220 हो गई है। देहरादून में ओमिक्रोन के संक्रमण से ग्रस्त एक युवती कल ही डिटेक्ट की गई थी।

आज सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं। यहां कोरोना के 12 नए रोगी मिले हैं। नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में आज कोरोना के नौ मामले समाने आए हैं। इनमें एक अध्यापक और आठ विदृयार्थी शामिल हैं। आज दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी देहरादून रही ैपिछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये है, जो कि इससे एक दिन पहले की तुलना में अधिक है। जहां मंगलवार को नये मामलों की संख्या 6,317 थी, वहीं बुधवार मध्य रात्रि तक इनकी संख्या 7,495 दर्ज की गयीं। इसी बीच सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.23 प्रतिशत रही।

देश में पिछले 24 घंटों में 70 लाख 17 हजार 671 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 39 करोड़ 69 लाख 76 हजार 774 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 236 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में देश में कोरोना के 7,495 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई है। इस दौरान 6,960 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,08,926 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 101 बढ़कर 78,291 रह गये हैं तथा 434 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,78,759 हो गई है