308 total views

आर्य समाजसेवी सुशीला हरिदेव आर्य स्मृति दिवस सम्पन्न

माता पिता र्ज नही चुका सकते – अनिल आर्य

नई दिल्ली रविवार 26 दिसम्बर 2021,आर्य समाजसेवी माता सुशीला हरिदेव आर्य का स्मृति दिवस आर्य समाज सूर्य निकेतन पूर्वी दिल्ली में सोल्लास आयोजित किया गया

मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हम माता पिता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकते । संसार में केवल माता पिता ही दो देवता ऐसे है जो बच्चों की उन्नति देखकर प्रसन्न होते है । नयी पीढ़ी को उनकी सेवा का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि हरिदेव आर्य जी आर्य समाज के कर्मठ प्रचारक रहे आर्य समाजो की उन्होंने स्थापना की। कुमारों व किशोरों को संस्कारित करने व चरित्र निर्माण का सराहनीय कार्य किया । साथ ही अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल व स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने शहीद उधमसिंह के 122 वें जन्मोत्सव पर उनके बलिदान को नमन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवा कर किया।कुशल संचालन संजय आर्य ने किया।

आर्य नेता राजीव कोहली,उषा किरण कथूरिया,रामकुमार सिंह आर्य,सुदेशवीर आर्य,रामदेव आर्य,चिंकी आर्या,शिवम मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखे । आर्य समाज के प्रधान यशोवीर आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।