30 total views

अल्मोड़ा पुलिस ने आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोका आज दिनांक 27.04.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को कैंट क्षेत्र में जंगल में आग लगी होने की सूचना पर अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवासीय भवनों की ओर तेजी बढ़ रही आग को त्वरित कार्यवाही करते हुए, वाटर टैंडर से पंपिंग कर 03 डिलेवरी होज पाइप की सहायता से आग को बुझाना आरम्भ किया, आग के दूर तक फैले होने के कारण फायर सर्विस टीम ने झाड़ियों से पीट-पाटकर आग को बुझाया|
फायर सर्विस यूनिट टीम-
FS.DVR – श्री विपिन बडोला
fsdvr योगेश शर्मा Fsdvr मुकेश
एफएम- खुशाल भारती
RWFM भावना,निकिता,
प्रियंका शामिल रगी वही  रानीखेत फायर यूनिट टीम ने त्वरित कार्यवाही  कर जंगल की आग बुझाई  आज दिनांक 27-04-2024 को झूला देवी मंदिर के पास आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रानीखेत तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, झुलादेवी मंदिर के पास जंगल मे लगी आग पंप हाउस एवं एम ई एस स्टोर की ओर तेजी से बढ़ रही थी। जिसे एमएफई से पंपिंग कर 02 होज की मदद से सूझबूझ से आग को बुझाकर बढ़ने से रोका। मौके पर आर्मी के जवानों द्वारा भी सहयोग दिया गया।

फायर यूनिट टीम-
Lfm- नरेश जोशी
Dvr- राजकुमार
Fm- अनुज शर्मा
Fm – जगदीश सिंह
Fm- देवेंद्र सिंह
Fm-भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published.