Loading

देहरादून 29 मार्च विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही आज सुबह राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार के तमाम योजनाओं और नीतियों का बखान किया। राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद सदन की भीतर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया। लेकिन कोई जवाब ना मिलने के बाद अनुपमा रावत सदन से बाहर निकलकर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गयी।

हालांकि अनुपमा रावत पहले ही अपने दुपट्टे पर महंगाई संबंधित बिंदु लिखकर, लेकर आई थी। वही, मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है बावजूद इसके भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे आम जनता के जेबों पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे मे राज्य सरकार को चाहिए कि वह महंगाई पर लगाम लगाये ।

Author