98 total views

अल्मोड़ा बिभाग के बिद्युत विलों का अब तक भुगतान नही होने से विधुत विभाग ने जलसंस्थान अल्मोड़ा के साईंबाबा पम्प का विधुत कनेक्शन काट डाला, जिससे जल संस्थान व नगर मे भी पेयजल को लेकर चिन्ताये होने लगी जल संस्थान का कहना था कि बिधुत विभाग पहले जल संस्थान के पानी के बिल का भुगतान करें । इस पर बिद्युत विभाग ने जल संस्थान का विल का भुगतान कर दिया पर सजल संस्थान ने विधुत बिलों के करोड़ों की देनदारी को लेकर खामोशी अख्तियार कर ली जिस पर बिद्युत विभाग ने संयोजन काट दिया । विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार अल्मोड़ा जल संस्थान के उपर विधुत विभाग की करोड़ो की देनदारी हैं उनके द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान से बिल भुगतान को लेकर बार बार- कहा गया पर जलसंस्थान के अभियंता ने अपना अड़ियल रुख दिखाते हुए कहा कि विधुत विभाग पहले पानी के बिलों का भुगतान करे, जबकि विधुत विभाग की देनदारी के सापेक्ष दल संस्थान की बिदुयुत देनदारी लाखों में है।फिर भी विधुत विभाग द्वारा एक लाख अठाइस हजार का भुगतान किया गया ।पर इसके बाद भी जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नहीं माने इस पर शासन से वार्ता के बाद विधुत कैनेक्शन को काट दिया गया ।

इस प्रकरण पर विधायक मनोज तिवारी ने तुरन्त हस्तक्षेप किया तथा कहा कि विभागों की आपसी खीचतान का आम लोगों पर प्रभाव पड़ेगा दोनों विभाग मिल बैठकर समाधान निकाले । स्थानीय विधायक मनोज तिवारी के मध्यस्तथा के बाद जनहित को देखते हुए पुनः विध्युत संयोजन बहाल कर दिया गया है। तथा पानी की पम्पिंग सुचारु हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.