215 total views

अल्मोड़ा 31 जुलाई पवित्र माह श्रावन में वेद की रिचाओं तथा उपनिषद की कथाओं का पढना पढाना व सुनना- सुनाना आर्यो का पवित्र कर्म माना जाता है । इसी श्रंखला मे गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने आर्य समाज में विशेष रूप से वैदिक यज्ञ सम्पन् कराया इसमे बड़ी संख्या मे लोगो ने अपनी भागी दारी की। यज्ञ सम्पन्न कराते हुवे दृाकृष्ण काण्ड़पाल ने कहा कि दिस प्रकार भोजन से तत्काल ऊर्जा मिलती है उसी प्रकार यज्ञ व हवन से तत्काल ही लाभ प्राप्त होता है साधक इसकी ऊर्जा को महसूस कर सकते है उन्होंने कहा कि श्रावण माह मे स्वयं ईश्वर पहाड़ो मन्दिरो का वर्षा के माध्यम से जलाभषेक कर रहे है  ऐसे में कांवड लेकर जलाभिषेक करने के बजाय हम प्रकृति को किटाणुओं से मुक्त कर अमृत के समान वर्षा हो इसके लिये प्रकृति को  शुद्ध  कर स्वय तथा लोगों को भी निरोग बनाने का उपाय करें । यज्ञ कार्यक्रम मे  कलावती तिवारी  महिला समित की एड़ भावना जोशी , मन्जू पन्त , सुनयना मेहरा जानकी काण्डपाल , निर्मला जोशी कंचना बर्मा , आस्था काण्डपाल , गौ सेवा न्यास के चन्द्र मणी भट्ट ,, पूरन चन्द्र तिवारी , डा जे सी दुर्गापालआर्य समाज से दिनेश तिवारी ,मोहन सिह रावत , रवि रावत , कुन्दन सिंह जीना आदि ने यज्ञ मे भागीदारी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।। रक्षा बन्धन के तहत आर्य समाजों मे वेद प्रचार सप्ताह मनाया जाता है। कि श्रवण माह में विशेष यज्ञ सम्पन्न होता है । इसी शंखला में यह वैदिक यज्ञ सम्पन्न हुवा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.