141 total views

इस वर्षभी पिछले वर्षो की तरह वर्षा अपने चरम पर है । विगत कुछ दिनो भारी व रूक रूक कर हो रही वर्षा ने नैनीताल भवाली , रोड़ मे पाईन्स के पास सड़क बह जाने से इस मार्ग मे यातायात रोक दिया है तो वही भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग मे भी कई स्थानों मे मलुवा गिर रहा है । हालांकि इस मार्ग मे अभी यातायात सुचारु है । नैनीताल जनपद मे लगभग दो दर्जन सड़के प्रभावित है जिसमे गर्जिया- बेतालघाट , मंगोली- थापला, चौरी – देगांव , बंगला -सूपा, विचखाली – पाथरी भुजियाघाट – सीमागांव आदि शामिल है ।।वही बागेश्वर जनपद मे भी कई सड़के प्रभावित है।यहां शुक्रवार को गरुड़ तहसील के रियुना-लखमार सड़क पर एक उफनते नाले की चपेट मे आकर एक कार यू के 02/ए /1099सौ मीटर तक बह गई यदि कार के आगे एक बड़ा पत्थर नही आ जाता तोअन्होनी हो सकती थी । इस कार में पियूनी लखमार निवासी कार चालक महेश नेगी हरीश- राम व खीम राम, बाल – बाल बच गये । पिथौरागढ के धारचुला बाजार में बीच बाजार मे बोल्डर गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया 14परिवारो को सुरक्षित स्थानो मे ले जाया गया है । चम्पावत जनपद मे भी कई सडके टूट गई है ।

इधर कुमाँऊ कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे बन्द पड़ी सड़को को खोले। उन्होने अल्मोड़ा -भवाली मार्ग मे कार्य की धीमी प्रगति पर असन्तोष ब्यक्त किया है ।उन्होंने बन्द पड़े कलमट खोलने के निर्देश दिये है । तथा नैनीताल भवाली सड़क को तीन दिन के भीतर हल्के वाहनों के लिये खोलने के निर्देश दिये है । अभी पाइन्स के लोगो के लिये यातायात की कोई सुविधा नही है। वे पांच किलोमीटर पैदल चलकर नैनीताल पहुंच रहे है । कमिष्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिृे है कि वह संम्भावित प्राकृतिक आपदा के लिये चौकन्ना रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.