106 total views

अल्मोड़ा – जनपद के नौगांव के पास एक हारात की गाड़ी गिर जाने से ह्रदय विदीरक दुर्घटना घटी घटना ने हर किसी को परेशान व दुखी कर दिया यग घटना बारात के वापसू मे घटित हुई सूत्रों के अनुसार बारात विदा होने के करीब एक घंटे बाद ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। चन्द घंटों पहले जहां विदाई के श्वर थे वहीं एक घन्टे बाद यह दुखद सूचना मिली । दूल्हे के घर में कोहराम मचा हुआ है, स्वजनों में चीख पुकार मची हुई है। यह बारीत बागेश्वर जिले के ग्राम मटेला, काफलीगैर निवासी दिनेश उर्फ विक्की पुत्र जयंत सिंह की थी जो बीते शुक्रवार को बेरीनाग गई थी। शनिवार यानि आज सुबह करीब सवा 8 बजे बारात वापस लौटी। इस बीच बारात के घर पहुंचने से पहले यह घटना घटित हुई सुबह करीब साढ़े 9 बजे बखरिया व जमराड़ी के बीच नौगांव के पास दूल्हे के बड़े भाई की कार संख्या- यूके 18H 6578 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार लोगों की चीख पुकार मच पड़ी। हादसे के दौरान कार में दूल्हे के पिता, भाई, भाभी, बहन व अन्य परिजन सवार थे।इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बच्चे सिंह 65 निवासी मटेला, काफलीगैर, दूल्हे की भाभी अनीता 35 पत्नी मंगल सिंह, दूल्हे की बहन सीमा 36 पत्नी जगदीश भाकुनी, निवासी डोटियाल गांव, ताकुला तथा दूल्हे का भतीजा समर 10 पुत्र मंगल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चला रहा दूल्हे का बड़ा भाई मंगल सिंह 36 पुत्र जयंत सिंह निवासी मटेला, काफलीगैर, अक्षिता रौतेला 7 पुत्री मंगल सिंह, योगिता 8 पुत्री जगदीश सिंह, निवासी डोटियाल गांव, ताकुला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का कारण नींद की झपकी आनी बताई जा रहीहै
दिनेश उर्फ विक्की आर्मी में तैनात है। जबकि उसका भाई मंगल सिंह मर्चेंट नेवी में कार्यरत है बताया जा रहा है कि पुलिस व प्रशासन की टीम हादसे की जांच में जुट गई है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की स्पष्ट वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन से एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीओ विमल प्रसाद, तहसीलदार कुलदीप पांडे, नायब तहसीलदार बालम सिंह, दन्या पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों व घायलों को खाई से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछिना मे उपचार के बाद हायर सेन्टर रिफर कर दिया गया , मृतको का पी एच सी छौलछिना में ही पोस्टमास्ट्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.