50 total views
कोटद्वार मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला नें शनिवार कों कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उर्वर्शी काफ़ी समय बाद अपने गृहनगर कोटद्वार पहुंची उन्होंने कोटद्वार पहुंच कर सिद्धबली बाबा मनिदिर मे आयेजित भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर मीडिया सें बात करते हुए उर्वशी रौतेला नें अपनी आने वाली फ़िल्म के बारे में भी जानकारी दी शादी के सवाल पर उर्वशी रौतेला नें कहा कि वह अभी सिर्फ बाबा के दर्शनों के लिए आई हैं लिहाजा इस वक्त इस पर बात करना ठीक नहीं। कटिद्वार पहुचने पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया उर्वर्शी रौतेला भी अपने गृहनगर मे खुश नजर आई