132 total views

अल्मोड़ा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली है , आज वर्षा का अलर्ट जारी  हुवा है , । इस बीच चार धाम यात्रा भी जोर -शोर से चल रही है कुमाऊ के नैनीताल , व अल्मोड़ा  जागेश्रर आदि स्थानों मे  पर्यटकों की  आवाजाही बढी है ऐसे मे पर्यटकों को  इस मौसम मे आये बदवाव से जूझना पडेगा । पिछले दो दिन पहले बागेश्वर मे एक गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से  13 मवेशियों की मौत हो गई थी ऐसे मे चीड़ ,तुन , देवदार , अखरोट के पेड़ो पर आकाशीय विजली गिरने की प्रर्याप्त सम्भावना  है ।

केदारनाथ  धाम व बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड़ साहिब जैसे उच्च हिमालयी तीर्थ स्थलों मे पिछले कुछ दिनों से हल्की बर्फबारी हो रही है ,दर्शक धार्मिक आस्था के साथ ही इस प्राकृतिक घटना  का आनन्द लेने के लिये  भी चारधाम पहुंच रहे है इस प्रकार की यात्राओं में आस्था कम मनोरंजन ज्यादा है । केदारनाथ यात्रा मे पर्यटकों के द्वारा मार्ग मे हुक्का पीने के बीडि़यो भी वाईरल हो रहा है , जो यह बताने के लिये काफी है कि चारधाम यात्रा में सभी यात्रियों का उद्देश्य धार्मिक नही है अपितु मौज मस्ती बर्फीले पहाड़ो का आनन्द उठाना भी उद्देश्य है ।यद्यपि हुक्का पीने वालों का पुलिस पता लगा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.