31 total views
देहरादून। राजधानी देहरादून मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सुरक्षा मे तैनात एक कमांडो ने खुद तो ही गोली मारकर आत्म हत्या कर ली इस आत्म हत्या के बाद फोर्स मे तैनात कर्मचारिये में हडकम्म मचा है , कमाण्ड़ों ने किस कारण आत्म हत्या की इस पर कोई ल्पष्ठ जानकारी नही है । कमाण्ड़ो एक अनुशासित कर्मचारी बताया जा रहा है । कमांडो के इस आत्मघाती कदम के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए है।बताया जा रहा है कि कमांडो प्रमोद रावत छुट्टी ना मिलने के चलते मानसिक तनाव में था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुष्ट कारण पुलिस की जांच के बाद सामने आएंगे। मृतक पौड़ी का रहने वाला था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना की पुष्टि की है।