74 total views
सतपाल महाराज के निजि सचिव आई पी सिंह व पी डब्व्यु डी विभाग के विभागाध्यक्ष , अयाज अहमद के खिलाफ कैविनेट मन्त्र सतपाल महाराज के पी आर ओ के माध्यम से तहरीर दी गई है । सूचना के अनुसार सतपाल मयहाराज के विदेश दौरे के दौरान उनके डिजिटल हस्ताक्षरों से आई पी सिंह ने एजाज अहमद के प्रमोशन पर विना सतपाल महाराज की जानकारी मे लाये ही प्रमोशन कर दिया और एजाज अहमद पी डब्ल्यु डी विभाग के विभागाध्यक्ष बन गये । इस पदोन्नति रो लेकर मन्त्री सतपाल महाराज व शासन के बीच तनातनी चल रही है आज इस सम्बन्ध मे सतपाल महाराज के पी आर ओ ने पुलिस मे तहरीर दी है ।