60 total views
देहरादून राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आज अपने दो दिवस दौरे पर देहरादून पहुँची जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर राज्यपाल (सेवानिबृत ) लेप्टिनैन्ट गुरमीत सिह व सी एम पुष्कर धामी ने राष्ट्रपति की आगवानी की । इस अवसर पर राष्ट्रपति को गार्ड आर आनर दिया गया ,
इस अवसर पर मुख्य सचिव डा. एस एस संन्धु पुलिस महीनिदेशक अशोक कुमार , कैविन्ट मन्त्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल शौरभ बहुगुणा ,गढवील कमिष्नर शुशील कुमार , जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ट पुलिस अधिक्षक ने राष्ट्रपति की आगवानी की ।