54 total views

अल्मोड़ा काग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने आज अल्मोड़ा पिथौरागढ लोकसभा सीट से पर्चा भरा इस दौरान काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुण्जवाल ,जिलाध्यक्ष  भूपेन्द्र भोज आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी  द्वारा एक जनसभा आयोजित  हुई जिसको काग्रेस के अलावा  इण्ड़िया गठबन्धन में शामिल नेता भी शामिल हुवे । इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करके हुवे काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा मे कहा कि भारत सरकार के आकड़ो के अनुसार प्रदेश महिला  उत्पीड़न के मामलो के अनुसार शीर्ष पर है ।करण मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने दो साल कार्यकाल मे जो भी नौकरिया निकाली  वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई , पेपर लीक घोटाला सबसे बड़ा घोटाला बन गया ।

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुवे करण मेहरा ने कहा कालाधन तो दूर केन्द्र सरकार  देश का धन लेकर भाग चुके लोगों को तक वापस नही ला पाई , उन्होंने  आरोप लगाते हुने कहा ने सरकार ने ईडी ,व ठेके देकर जो हजारो करोड़ पार्टी फन्ड मे बचाये वह बड़ा भ्रष्टाचार है ।  उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना चलाकर सरकार ने देश की सुरक्षा को खतरे मे ड़ाला है ।

सभा को संम्बोधित करते हुवे राग्रेस उम्मीदवार  प्रदीप टम्टा मे रहा कि उन्होमें बागेश्वर टनकपुर रेल लाईन का मुद्दा संसद मे उठाकर योजना स्वीकृत कराई थी पर बी जे पी  सरकार ने इस योजना को ठंण्ड़े बस्ते मे डाल दिया ,यही नही रेन्द्र व राज्यमें  हजारो सरकारी पदों पर निृुयुक्तियो को लंम्बित किया है, हजारों स्कूल बन्द करा दिये है ,। इसके बाद  बाद माल रोड  मिलन चौक लाला बाजार जौहरी बाजार से रोड सो निकाला गया लोगो से बोट की अपील की गई  ।

कार्यक्रम मे  अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , धारचूला विधायक हरीश धामी  चम्पावत पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , पूर्व विधायक ललित फर्सवान , राजेंद्र बाराकोटी  प्रदीप पाल  खजान गुड्डू, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, बागेश्वर ज़िला अध्यक्ष भगत डसीला, जिला अध्यक्ष चंपावत पूरन कठायत, पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष अंजू लूंठी, डीडीहाट जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया, रानीखेत जिला अध्यक्ष दीपक किरोला, निर्मला गहतोड़ी, बसंत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.