86 total views

खालिस्तान समर्थकों द्वारा विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में प्रदर्शन एवं तोड़फोड़ पर भारत सरकार ने उन देशों को कहा है कि अव भारत को आश्वासन नहीं एक्शन चाहिये विभिन्न मीडिया समूहो द्वारा प्रकाशित खबरों के अनुसार भारत सरकार ने खालिस्तान समर्थकों को गंभीरता से लिया है तथा सभी सरकारों से कहा है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों को अपने देश में रोकने का निर्देश जारी करें तथा आरोपियों पर मुकदमें दर्ज करें ।पिछले दिनों पंजाब की सड़कों पर खालीस्थानी चरमपंथियों ने प्रदर्शन किया था तथा पंजाब मे एक थाने मे बन्द खालिस्तानी समर्थकों को ले उड़े थे ।देश की सुरक्षा को धता बताते हुए पंजाब के लुधियाना में एक थाने पर धावा बोल दिया था इसके नेता अमृतपाल ने सरेआम कहा था कि वह देश के भीतर पंजाबियों के लिए खालिस्तान की मांग कर रहा है उस की धमकी को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया भारत सरकार व पंजाब सरकार ने खालिस्तानी नेका अमृत पाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं पर अभी सपष्ठ नही है कि अमृत पाल कहां है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.