113 total views

देश में निजिकरण के नाम पर जिस तरह से नौसीखिये कम्पनियों को बड़े-बड़े प्रोजक्ट दिये जा रहे है । उस पर सवाल उठने लाजिमी है । एक दिवार घड़ी व कैलकुलेचर बनाने वाली कंम्पनी को पुल का ठेका कैसे दिया गया इस पर गुजरात सरकार के ऊपर सवाल उठाये जा रहे है । मौरवी मे छठ पूजा के दौरान जो सैकड़ों लोगो की मौत हो गई उसकी जिम्मेदारी तय होनी ही चाहिये , बिपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है । इतनें बड़े आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा ब्यवस्था ना होना भी गुजरात सरकार के लिये शर्मनाक बात है यह पुल मात्र पन्द्रह सेकिन्ड़ में ही गिर गया ।हादसे में सोमबार तक 130 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिलाये व बच्चें ज्यादा है । मच्छु नदी मे पुल टूटने के बाद पुविस ने धरपकड़ आरम्भ कर दी है मामले में सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिसमे दो कम्पनी के कर्मचारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.