103 total views

देश में माओंवादियों से निपटने के लिये भारत सरकार के गृहमत्रालय के निर्देश पर तरह – तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है ।आज के अखबारों मे छपी एक प्रमुख खबर के अनुसार झारखण्ड़ पुलिस आपरेशन आक्टोपस के तहत, माओवादियों द्वारा जंगलो में छुपाकर रखे गये आग्नेयास्त्रों को जंगलों मे खोजने का काम कर रही है । झारखण्ड, छत्तीसगढ से लगा हुवा सीमावर्ती जनपद लातेहार -गड़वा जनपद के बूढा पहाड़ के जोंक इलाके मे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आपरेशन “आक्टोंपस’ चलाया जिसमें बडी मात्रा मे हथियार बरामद किये गये । बरामद हथियारो में एल एम जी , एस एल आर राईफल , इंसास राईफल कार्बाईन , 303 राईफल 7 पीस व474 गोलिया 315 बोर राईफल 9 पीस तथा 402 गोलिया व एक ग्रेनाइट , बैनर व अन्य सामग्री प्राप्त हुई । सामग्री को मौके पर ही निष्कृय कर दिया गया ।पुलिस माओवादियों के ठिकानों पर लगाकार सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तारियां व हथियारों के लिये सर्च अभियान चला रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.