21 total views

अल्मोड़ा , भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी ने आज काग्रेस कार्यालय मे आयोजित गठबन्धन की प्रेस वार्ता मे कहा कि इण्डिया गठवन्धन मे 26 राजनैतिक दलो का गठबन्धन है। उन्होंने कहा कि मोदी में 2014 मे जो वायदे किये उनके बजाय उन्होने मजदूरों , किसानों के खिलाफ जो कानून बनाने की कोशिस की जन बिरोध के चलते उन्हे वापस लेना पड़ा, कौरौना काल मे मोदी किसानों व मजदूरों के खिलाफ अलग -अलग बिल लेकर आये पर 750किसानों की मौत के बाद उन्होंने इन्हें वापस लिया , इस बार जब किसान पुन: दिल्ली गये तब भी केन्द्र सरकार ने उनकी समस्यायें,सुनने के बजाय सड़को मे कीले गाड़ कर किसानों को रोका गया । देश सबसे अधिक गरीबी , बेरोजगारी बढी है अटल सरकार में पेंशऩ बन्द की गई मोदी सरकार ने रोदगार बन्द कर दिया 50 प्रतिशत फर्जी राशन कार्ड धारकों को राशन मिल रहा है। इस सरकार ने सेना में कटौती कर दी , अब इस सरकार के पैरोकार कह रहे है ,कि सेना रोजगार के लिये नही होती उन्होंने सवाल किया कि क्या सेना केवल शहादत के लिये होती है ,। देहरादून में डिफेन्स फैक्ट्रियां बन्द कर उनके कर्मचारियों को बी आर एस देकर घर भेजा जा रहा है ,। केन्द्र सरकार राज्य की सभी केन्द्रिय कम्पनियों को यहाँ से हटाने की साजिश रच रही है । राज्य की शिक्षण संस्थाओं को केन्द्रिय शिक्षण संस्था बनाकर पर्वतीय युवाओके लिये शिक्षा के दरवाजे बन्द कर दिये , । बी जे पी की नजर मे केवल चार ही हिन्दु है ,मोदी योगी अमित साह , व अड़ानी उत्तराखण्ड़ की 75%सिचाई योजनाये , यू पी के पास है ,उत्तराखण्ड़ को केलव 10प्रतिशत बिजली मिल रही है । प्पेस वार्ता मे आर पी जोशी , सुनीता पाण्डे, युसुफ तिवारी तथा काग्रेस की ओर से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष , प्रकाश जोशी , ने कहा कि लोगों की खामोशी यह बता रही है कि लोक सरकार से खुश नही है , तथा बोलने से डर रही है ।सरकार तथा पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री केवल संयोजक सती मन्टू जोशी मौजूद रहे । 9411535888

Leave a Reply

Your email address will not be published.