26 total views

अल्मोड़ा 16 अपै्रल, 2024 – जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु 03-अल्मोड़ा (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दिनॉंक 19 अपै्रल, 2024 को मतदान तथा दिनॉंक 04 जून, 2024 को मतगणना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दौरान असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावनाओं को उद्धेलित कर परिशान्ति भंग करने एवं लोक परिशान्ति को विक्षुब्ध किये जाने की पूर्ण सम्भावना है इसके परिपेक्ष में प्रभावी प्रतिबन्धात्मक उपाय तत्काल एवं अनिवार्य रूप से किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनॉंक 16 मार्च, 2024 से जनपद में अग्रिम आदेशांे तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु 03-अल्मोड़ा (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दिनॉंक 19 अपै्रल, 2024 को मतदान निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने की निर्धारित अवधि के 48 घंटे पूर्व दिनॉंक 17 अपै्रल, 2024 की सांय 05ः00 बजे से प्रचार-प्रसार प्रतिबन्धित रहेगा। किसी भी राजनैतिक दल द्वारा इस अवधि में प्रचार हेतु गोष्ठी, रैली आदि किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे तथा प्रतिबन्धित क्षेत्रों में 05 से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने में प्रतिबन्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.