27 total views
पिकअप दुर्घटनाग्रस्त की सूचना पर दन्या पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
अल्मोड़ा आज16
फरवरी को दन्या से नैनौली गांव को जा रही पि
कअप संख्या- UK- 04 CA- 9944 में तकनीकी प्रॉपलर shaft टूटने के कारण वाहन ग्राम थली के पास सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पलट गई*। जिसमें पिकअप चालक सुमित रजवार उम्र- 24 वर्ष पुत्र आनंद सिंह रजवार निवासी मोतिया पाथर तथा वाहन में सवार रूप सिंह, उम्र 72 वर्ष पुत्र शेर सिंह ग्राम थली, दन्या के घायल होने पर *दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सीएचसी धौला देवी में भर्ती कराया गया*। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।