66 total views
ज्यों -ज्यो विभिन्न राज्यों में चुनाव की तिथियां नजदीक आते जा रही है त्यों -त्यों सियासत गरमाने लगी है, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे।
काग्रेस पार्टी की इस घोषणा के बाद बजरंग दल मे उबाल आ गया बी जे पी व काग्रेस इसका सियासी लाभ उठाने की कोशिसों मे जुट गये है ।बिरोध मे बजरंग दल के सदस्यों ने हनुमान चालिसा का पाठ शुरु कर दिया है उत्तर प्रदेश जालौन मे जब बजरंग दल के कार्यकर्ता काग्पेस पार्टी के दफ्तर के आगे हनुमान चालिसा पढने की जुद करने लगे तो पहले तो पुलिस ने समझाया पर जब नही समझे तो पुलिस को कार्यवाही करने के लिये बाध्य होना पड़ा । खबरो के मुताविक पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्काओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा