117 total views

नेपाल से एक यात्री विमान  दुर्घटना का शिकार हो गया ,बताया गया है, विमान एक पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद यह दुर्घटना हो गई  नेपाली  मीडिया के मुताबिक नेपाल के पोखरा में  यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गयाष विमान में 68 यात्री सवार थे ।नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।ऑपरेशन के दौरान अब तक  68  शव बरामद किए गए है विमान मे 68 यात्रियों के अलावा  चार क्रू मेम्बर भी सवार  थे  हैं।घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. 72 सीटर इस विमान में 68व यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया.नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि विमान में 68 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि अभी तक 68 शव बरामद कर लिए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published.