135 total views

क्यों ले रही है पालिकाये यूजर चार्ज
अल्मोड़् 4जुलाई इन दिनों प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं व पंचायतों में यूजर्स चार्ज लिये जाने के लिये जनता पर दबाव है । कई स्थानो मे जनता यूजर्स चार्ज का बिरोध भी कर रही है ।

शहरीय विकास विभाग ने पालिकाओं नगर पंचायतों तथा नगर निगमों को आदेश गिये है कि वह अपनी आय बढाने के लिये यूजर्स चार्ज ले ।पर भवन स्वामियों का कहना है ,जब वह नगरीय ईकाईयो को भवन कर दे रहे है तो यूजर्स चार्ज फिर से क्यों लिया जा रहा है । नगर पालिकाये , व नगर निगम हर पांच वर्ष में बीस से चालीस प्रतिशत तक भवन कर बढा रही है । जबकि सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके भवनों से भवन कर कम किया जाना चाहिये। क्योंकि पुराने भवनों की आय नही बढती बल्कि कम हो जाती । पुराने भवनों को हैरिटेज भवनों का दर्जा देकर उनके रखरखाव हेतु सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिये जिससे पर्यटन को बढावा मिल सके ।


हरिद्वार नगर निगम का एक फरमान इन दिनों काफी चर्चा में आ रहा है । नगर निगम के भीतर रहने वाले नागरिकों को अपने विविध प्रमाणपत्र बनाने के लिये आवेदन के साथ यूजर्स चार्ज की रशीद लगानी अनिवार्य कर दी है जिसका स्थानीय जनता बिरोध कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.