50 total views
अल्मोड़ा नगर में एकाएक बाघों की चहल कदमी बढ गई है आज अल्मोड़ा के स्यालीधार स्तिथ केन्द्रिय विद्यालय परिसर के आस पास तेदुवा का एक जोड़ा उस समय घूमता हुवा देखा गया जब विद्यालय में पढाई चल रही थी गनीमत रही कि उस समय इन तेंदुवो की चपेट मे कोई छात्र नही आया ,
घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन की ओर से वन विभाग को दी गई ,बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची किन्तु तब तक तेन्दुवे वहा से जा चुके थे लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि इन तेंदुवों को पकड़ कर आबादी से गूर भेजा जाय ताकि कोई अनहोनी ना हो ।