50 total views
श्रीरामलीला कमेटी लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब द्वारा रामलीला मंन्च मे आज बोली कवाकारों को सम्मानित सम्मानित किया क्लब के अध्यक्ष राजन तिवारी भाई ने कलाकारों को शौल उढाकर सम्मानित किया । अमरनाश भट्ट , दीप जोशी , अनिल सनवाल , सुबोध कुमार , संगीत शिक्षक ललित प्रकाश , अमरनाथ भट्ट राज बिष्ट को शाल उढाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सम्मानित सदस्यों मे अपने संक्षिप्त संम्बोधन मे वक्ताओं ने कहा कि यद्यपि इन दिनोंं परम्परागत लोक कलाये पिछड रही है । तथापि हमे अपनी संस्कृति को नही भूलना चाहिये । हमारी जडे हमारी संस्कृति मे ही निहित है ।