65 total views
अल्मोड़ा 9 दिसंबर आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 12दिसंबर को गुरिल्लों की एक अति आवश्यक बैठक बागेश्वर नुमाइश खेत मैंदान में होगी,14-15दिसंबर को देहरादून में गुरिल्लों से चर्चा परिचर्चा के बाद गुरिल्लों का एक शिष्टमंडल राज्य सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों से मुलाकात कर गुरिल्लों के राज्य स्तर लंबित मुद्दों पर वार्तालाप करेगा,16दिसंबर को गुरिल्लों की गढ़वाल मंडल स्तरीय बैठक पौड़ी गढ़वाल में होगी,20दिसंबर से 22दिसंबर तक गुरिल्लों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होगी । बैठक में माह जनवरी-फरवरी में देहरादून से दिल्ली पैदल मार्च को ब्यापक रूप से सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उसकी तैयारी पर चर्चा होगी इसी दौरान सत्यापन से छूट गये गुरिल्लों का सत्यापन कराये जाने, गुरिल्लों के प्रशिक्षण के अनुरूप भिन्न भिन्न राज्यों के लिए वहां की स्थितियों, सुरक्षा संबंधी समस्याओं ,आवश्यकताओं को देखते हुए योजना बनाये जाने हेतु केन्द्रीय मंत्रियों , सांसदों एवं अधिकारियों से मुलाक़ात भी राष्ट्रीय प्रतिनिधि करैंगे । संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने सभी राज्यों के अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों व गुरिल्लों से अपने अपने स्तर की बैठकों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।