104 total views

नैनीताल हल्द्वानी में रेलवे की भूमि में बसी गफूर बस्ती को हटाने के लिये , प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज से रेलवे की भूमि की पिलर बंदी शुरू कर दी है। जैसे ही टीम अतिक्रमण वाले क्षेत्र में पहुंची , विरोध शुरू हो गया। टीम करीब दस बजे वहा पहुची इसके बाद हजारों लोग कड़ाके की सर्दी में बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए ,और नारेबाजी करने लगे।इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी पहुंचे।विरोध बढ़ता देख पुलिस ने आस-पास के इलाकों को सील कर दिया। वहीं, बनभूलपुरा आने वाले सभी रास्ते भी ब्लॉक कर दिए गए। इसके साथ ही एक प्रिजनर वैन भी खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमांकन का काम हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू किया जा रहा है। अगर जनता विरोध करेगी तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ेगी। उधर, विरोध के बीच ही प्रशासन की टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीमांकन काम शुरू कर दिया है इस प्रकरण में हाल ही में हाईकोर्ट ने वनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे। इस जगह पर करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं। टीम पुराने पिलरों की जांच करेगी जहां पिलर हटाए गए होंगे वहां पेंट से लाल निशान लगाए जाएंगे। पती चला है कि प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आठ जनवरी के बाद ही शुरू करेगा। उधर लोक निर्माण विभाग ने 20 जेसीबी, 20 पोकलैंड के टेंडर आमंत्रित किए हैं। ये टेंडर छह जनवरी को खोले जाएंगे। उधर प्रशासन दो जनवरी से मुनादी कराने पर विचार कर रहा है।

उ प पा ने दर्ज कराया विरोध

इधर प्रशासन गफूर वस्ती मे बुलडोजर चलाने की योजना बना रहा है वही विरोध भी आरम्भ बो गया है , उ प पा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुनर्वास किये विना लोगों को ना हटाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.