65 total views
हरिद्वार लक्सर कोतवाली के अनतर्गत एक गांव में गांव के ही एक हवसी ने मात्र 5 वर्ष की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया घटना 11 जनवरी की शाम 7 बजे की बताई जा रही है ।मात्र 5 वर्षीय बच्ची फास्ट फूड खरीदने के लिए घर से कुछ दूरी पर गई थी बच्ची जब आधे घंटे तक वापस घर नहीं लौटी जिसके बाद परिजन उसे तलाश करने गए , पास के ही एक गन्ने के खेत में बच्ची के चिल्लाने का शोर-शराबा सुनाई पड़ा, तलाश करने पर जब परिजन घटना स्थल पर पहुचे तो मौके पर लापता बच्ची के परिजनों को देखकर गन्ने के खेत से एक गांव का ही युवक भागता हुआ नजर आया जिसे परिजनों ने मौके पर ही घेर कर धर दबोच लिया और अपनी बच्ची को मौके से बरामद कर आरोपी युवक की पहचान करते हुए उसे कोतवाली लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिकडरी शहमी बच्ची ने आरोपी युवक द्वारा खुद के साथ हुई शारीरिक हरकतों का सारा मामला बताया गया और अब मामले को गंभीरता को देखते हुवे आरोपी अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संगीन प्रकरण की जांच लक्सर की महिला उप निरीक्षक एकता मंगाई को सुपुर्द कर दी गई है !