36 total views
घटना धारचुला तहसील जनपद पिथौरागढ की है यहां एक 22 वर्षीय नवयुवक ने 50 साल के अधेड़ को पत्थरों से कूट – कूट कर मार डाला ,।
सूचना के अनुसार नाला तोक निवासी कपिल सिह पुत्र जोगा सिंह व गाव के ही बजानी तोक निवासी बहादुर सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुवा । इसी विवाद मे कपिल लिंह ने बहादुर सिंह की पत्थर मारकर हत्या कर दी । इसी बीच हत्या आरोपी भागने का प्रयास करने लगा जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया । ज्यों ही 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना मिली । जौलजीबी थाने के पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुचे उन्होने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतक का पन्चनामा भरकर उसका पोस्टमास्ट्रम कराया जा रहा है । इस हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ।