45 total views
कौरोना काल में देश के वरिष्ट नागरिको को रेलवे मे यात्री टिकट में मिलने वाली छूट अभी बहाल नही हुई है ,यद्यपि संसदीय समिति ने इसे बहाल करने की सिफारिस की थी किन्तु रेलवे ने अभी इस मांग को स्वीकार नही किया है । देश भर मे वर्षों से रेलवे के भाड़े मे वरिष्ट नागरिकों से लगभग चालीस प्रतिशत की छूट मिलती रही है , यद्यपि इस छूट का लाभ सरकारी सेवा से सेवानिबृत पेंन्शन भोगी कर्मचारी ज्यादा उठाते है पर कुछ लाभ वरिष्ट.किसानों को भी मिलता ही था , अब इसके बन्द होने से वे ज्यादा भाड़ा चुकाने के लिये बाध्य है , देश के वरिष्ट नागरिक सरकार के पक्के समर्थक है । इन लोगों का अधिकांश समय टी वी न्यूज चैनलों मे ब्यतीत होता है , । किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के लिये सरकार पर जनदबाव है ।