35 total views
अल्मोडा़ नगर पालिका परिषद की पूर्व सभासद एंव राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य दया जोशी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
अल्मोड़ा- नगर के बालेश्वर वार्ड से वर्ष 2008 में सभासद निर्वाचित दया जोशी का कल गाजियाबाद में हद्वयगति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया। बेहद मृदुभाषी एंव नेकदिल दया जोशी के आकस्मिक निधन पर उनके साथ सभासद रहे त्रिलोचन जोशी, कॆलाश गुरूरानी, यूसूफ तिवारी, अजय वर्मा, सचिन टम्टा, एल के पन्त, राधा तिवारी, ज्योति काण्डपाल, सरिता आर्या , मनॊष जोशी, नामित पूर्व सभासद संजय कुमार अग्रवाल, अजय वर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अचानक दुनिया को छोड़ने को अपूरणीय क्षति बताया। ईश्वर, से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एंव शोकाकुल परिवार को दारूण दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।