111 total views

अल्मोड़ा डे केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर पालिका सभागार में आज आज 4 बजे आयोजित हुई । बैठक में मांग की गई की बरिष्ठ नागरिकों के पैदल चलने पर हो रहीअसुविधा पर ध्यान नही दिया जा रहा है माल रोड के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े किये जा रह है जिससे पैदलयात्रा करने वाले बरिष्ठ जनो को बहुत कठिनाई होती है। बैठक में यह भी बिचार व्यक्त किये है कि पैदल चलने वालों को पहली व्यवस्था होनी चाहिए बैठक में माग की गई कि रोडवेज स्टेशन लोअर माल रोड में सिफ्ट होने पर मैदानी क्षेत्रों को जाने वाली रोड वेज की बस जाने से पहले माल रोड में आये तब बाहर को प्रस्थान करे ताकि सीनियर जनो को सुबिधा प्राप्त हो सके । बैठक में इस बात पर दुख व्यक्त किया कि बर्तमान में जनपद के बरिष्ठ अधिकारी जब जनपद में आते हैं तो बरिष्ठ जनो से मिलने की परम्परा को छोड़ चुके हैं जबकि आज से पूर्व जब भी बरिष्ठ अधिकारी जनपद में ज्वाइन करते थे बरिष्ठ नागरिकों की संस्था से वार्ता करते थे । जिस पर बैठक में बड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बाजार में दिन के समय में भी दोपहिया वाहन के चलने पर चिन्ता व्यक्त की गई।
बैठक में गोकुल सिह रावत डा अरुण पंत श्री मथुरा दत मिश्रा डा जे सी दुर्गा पाल आनन्द सिहं बगडवाल आनन्द बल्लभ लोहनी
चन्द्र मणी भट्ट गिरीश चन्द्र जोशी सुश्री पुष्पा कैड़ा सुश्री सुनयना मेहरा गजेन्द्र सिह नेगी गिरीश चन्द जोशी लक्ष्मण सिंह ऐठानी तारा चन्द्र साह आदि उपस्थित हुए.बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन हेमचन्द्र जोशी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.