131 total views

नवरात्र का समापन रामनवमी से होता है इस दिन देश के कई हिस्सों में रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है । इस दौरान पश्चिम बंगाल ,गुजरात व महाराष्ट में सामप्रदायिक तनाव देखा गया , खबर है कि उपद्रवियों ने कई स्थानों मे रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फैके वंगाल मे एक बार फिर सुक्रवार को लोग बिरोध प्रदर्शन करते देखे गये , उपद्रवियों ने यहा विहिप व बजरंग दल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में हावड़ा -इस्लामनगर लखनऊ इलाकों मे पत्थरबाजी की । गुजरात मे दो स्थानों मे पक्थरबाजी की खबरें है जिसमे एक घटना बडोदरा के फतेहपुरा क्षेत्र के पंजरीगढ मे दोपहर को तथा दूसरी साम को कुभरवाड़ा में हुई , महाराष्ट के छत्रपति संम्भाजीनगर जलगाव में भी सामप्रदायिक तनाव की खबरे समाने आई । अब तक जो विविध राज्यों मे उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है उसमे गुजरात मे 24 महाराष्ट मे 20 तथा पश्तिम बंगाल मे 36 कुल 80 लोंग गिरफ्तार हुवे है । इन तीन राज्यों से दो मे महाराष्ट्र व गुजरात मे बी जे पी व पश्चिम वंगाल मे तृणमूल काग्रेस की सरकार है । फिलहाल देश के इन सभी ईलाकों मे शान्ति है , ऐजेन्सियों के माध्यम से प्रकाशित खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल की सी एम ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि जुलूस मुस्लिम ईलाकों मे ना ले जाये जाय पर भा ज पा के लोग ऐसे ईलाकों को तारगेट करते है । वे आरोप लगाया कि बी जी पी के लोग खुद दंगा करवाना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.