41 total views
पिछले दिनों उड़ीसा के बालासोर मे हुई भीषण रेल दुर्घटना में विभिन्न आरोपों मे गिरफ्तार रेलवे के तीन उच्च अधिकारियो को फास्ट कोर्ट ने पांच दिन के लिये न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है , मीड़िया मे प्रकाशित खबरों के अनुसार इन अधिकारियो पर गैर इरादत हत्या समेत , ड्यूूटी मे लापरवाही समेत विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामलो में गिरफ्तार किया गया है , न्यायिक हिरासत मे सीनियर सेक्सन इन्जीनियर अरुण कुमाार महतों , सेक्सन इन्जीनियर आमिर खान व टैक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल है ऐजेन्सियो के हवाले से प्रकाशित खबरों के अनुसार ये सभी 11जुलाई को गिरफ्तार किये गये थे जिन्हे न्यायालय ने पांच दिनो के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अब सी बी आई इनसे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करेगी , उडीसा के बालासोर में हुई इस रेल दुर्घटना मे 296 से अधिक लोगो की मौत हुई तथा 1000 से अधिक लोग घायक हुवे । यह इस दशाब्दी के भयंकर रेल हादसों मे से एक बड़ा हादसा था ।