168 total views

अल्मोड़ा सीओ रानीखेत ने नवसृजित चौकी भौनखाल में स्थानीय ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ की गोष्ठी

चौकी क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में किया विचार विमर्श,

उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर क्राईम, किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक कर पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों की भी दी जानकारी *आज दिनांक- 11.02.2023 को सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा* द्वारा *नव सृजित पुलिस चौकी भौनखाल* में चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,संभ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की गयी। सीओ रानीखेत द्वारा उपस्थित जनों से क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निराकरण हेतु चौकी प्रभारी भौनखाल को निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत होने पर चौकी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया साथ ही क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर सहयोग की अपील की गयी, जिसमें सभी के द्वारा सहयोग हेतु सहमति जताई गई। उपस्थित जनों को नशे के दुष्प्रभावों/परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों व नशे का धंधा करने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा गया। सीओ रानीखेत द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित जनों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध व किराएदार सत्यापन के प्रति जागरुक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं को गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध जानकारी दी गयी, साथ ही सभी को उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.