822 total views
अल्मोड़ा , यू के एस एस एस सी परिक्षाओं समेत विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं मे शामिल रहे ृुवा बेरोजगार आज न्याय देवता मन्दिर चितई पहुचे जिस पर अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर में कई युवाओं, उत्तराखंड क्रांति दल और राज्य आंदोलनकारी ने एकजुट होकर न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान आन्दोलनकारी ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए गोलू देवता के मंदिर पहुंचे। और दरबार में चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की । यह यात्रा अल्मोड़ा के डाना गोलू देवता के मंदिर से इस यात्रा को शुरू हुई । ढोल-नगाड़ों के साथ सभी चितई गोलू देवता मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर अल्मोड़ा के मल्ला महल से कलेक्ट्रेट स्थानांतरित किए जाने पर भी रोष,ब्यक्त किया गया । तथा UKSSSC घोटाला और उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ सरकार को सदबुद्धि देने की मांग को लेकर ग्वल्ल देवता मंदिर जाकर अर्जी लगाई गई यात्रा मे यू के ड़ी के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला केन्द्रिय नेता , ब्रह्मानन्द डालाकोटी समेत कई युवा बेरोजगार शामिल रहे ।