190 total views

अल्मोड़ा मे पहली एक ऐसा आपरेशन हुवा जिसमें एक रोगी के बाई ओर होने वाले अंग दाई ओंर थे । जिला चिकित्सालय मे सर्जन के पद पर कार्यरत सर्जन डा़ अमित सुकोटी ने इस रोगी का सफल आपरेशन किया । जिला चिकित्लासय के सर्जन डा अमित सुकोटी ने बताया कि अब जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा मे भी जटिल विमारियों की सर्जरी हो रही है । जिसमे प्लास्टिक सर्जरी ,पैरों के नशों की जटिल सर्जरी भी शामिल है । डा़ अमित सुकोटी ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे जो सर्जरी हुई यह मिरर इफेक्ट से हुई उनके जीवन मे यह पहला मामला था, जब महिला का गौल ब्लेड़र निर्धारित स्थान के बजाय बिपरीत दिशा में था । उन्होंने बताया कि 22हजार रोगियों मे से किसी एक रोगी मे यह स्थति पाई जाती है ।इस मरीच के भी अंग अपोजिट साईड में थे , साथ ही पित्त की थैली दो नलियों से जुड़ी हुई थी यह आपरेशन इमेज इफैक्ट से हुवा , रोगी विमला तिवारी बागेश्वर जनपद के नैणी गांव की रहने वाली है । सर्जिकल वार्ड मे भर्ती है तथा अब स्वस्थ है । इस आपरेशन में (सर्जन) डा.अमित सुकोटी के साथ ही . निस्तेतक डा .कविता पोखरिया, सिस्टर प्रियंका व सिस्टर नेहा , ने इसमे सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.