34 total views
ओवरलोडिंग/रैश ड्राइविंग करना पड़ा भारी,
इंटरसेप्टर ने की ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही
अल्मोड़ा इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार, का 0 ललित बिष्ट द्वारा लोधिया अल्मोड़ा के पास चैकिंग के द्वौरान ओवरलोडिंग कर चल रहे 5 वाहन चालकों का क्षमता से अधिक भार लेकर जाने पर वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और करबला मे चेकिंग के दौरान रैश ड्राइविंग करने वाले 5 वाहनों के चालान किए गए तथा बिना डीएल, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर बिना नंबर की स्कूटी को मौके पर सीज किया गया।
कुल 21 वाहनों का चालान कर 9500 रूपए का नगद संयोजन वसूला गया।