109 total views

अल्मोड़ा छात्र महासंघ के लिए सोबन सिंह जीना परिसर में चुनाव सम्पन्न हुवे जिसमे महासंघ अध्यक्ष पद पर हुए।

जिसमे अध्यक्ष पद पर देवाशीस धानिक तथा सचिव पद पर अर्जुन विष्ट चुने गये , उपाध्यक्ष नमांशु , छात्रा उपाध्यक्ष चन्द्रा , व संयुक्त सचिव पारस सिंह निर्वाचित हुवे, कोषाध्यक्ष निर्विरोध हरवंश सती निर्वाचित हुवे

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए। जंतु विज्ञान विभाग में महासंघ के चुनावों के लिए सभी प्रतिनिधियों ने मत का प्रयोग किया।
चुनाव अधिकारी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.इला साह ने महासंघ के चुनाव को लेकर कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न पदों पर चुनाव हुए हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया।
इस दौरान अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मी, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर बंधुओं का आभार जताया। उन्होंने जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई।
महासंघ चुनाव के नामांकन दिवस में प्रो जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष,विज्ञान), प्रो इला बिष्ट, ,डॉ दीपक, डॉ.डी. पी. यादव, डॉ. संदीप कुमार,, डॉ अरशद हुसैन,डॉ.एच आर कौशल, डॉ संजीव आर्या बूथ में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला),विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत,प्रो कौस्तुभानंद पांडे, पडॉ देवेंद्र धामी, डॉ श्वेता चनियाल,डॉ रिजवाना सिद्धिकी, डॉ सुशील चंद्र भट्ट,डॉ कुसुमलता आर्य, डॉ पुष्पा वर्मा, प्रो हरीश चंद्र जोशी, प्रो विद्याधर सिंह नेगी, डॉ ललित जोशी,डॉ रवींद्र पाठक,डॉ योगेश मैनाली, डॉ मनोज बिष्ट,डॉ साक्षी तिवारी,डॉ शैली, डॉ बिभाष मिश्र, लियाकत अली,प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, भुवन विद्यार्थी, देवेंद्र धामी, बहादुर सिंह, पूरन कनवाल, गुलाब राम,भीम सिंह आदि ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्रकल्याण एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्य उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.